Latest News

डॉ. पटवर्धन पर आधारित प्रेरणादायक वेब सीरीज़

  • डॉ. दिलीप पटवर्धन के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक वेब सीरीज़ “दृष्टि आनंद से जीने की” जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है।

  • यह वेब सीरीज़ न केवल उनके विचारों और अनुभवों को साझा करेगी, बल्कि युवाओं को जीवन जीने की एक सकारात्मक दृष्टि भी देगी।

  • समाजसेवा, नैतिकता और आत्मिक संतुलन के संदेश से भरपूर यह सीरीज़ बीबीसी सेवा जैसे अंतरराष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित की जाएगी।

  • हिंदी और अंग्रेज़ी में उपलब्ध यह सीरीज़ भारत समेत अन्य देशों के दर्शकों को भी प्रेरित करेगी।