आँख के तिरछेपन/भेंगापन (SQUINT) का इलाज
#आख #क #तरछपनभगपन #SQUINT #क #इलज
#drsourabhpatwardhan #eyes #squint Nandadeep Eye Hospital (नंदादीप नेत्रालय) is a Group ofsuper-speciality eye care hospitals founded in 1980with centres in Sangli, Kolhapur, Belagavi and Ratnagiriwith all advanced ophthalmic specialties availableunder one roof.Call 92 2000 1000 for appointmentVisit – www.nandadeepeyehospital.org for moreinformation.Email – nandadeepeyehospital@gmail.com
Transcript :-
इस वीडियो में हम आपके तिरछापन के बारे में बात करेंगे जिसको हम स्क्विंट भी बोलते हैं कुछ बच्चों को बिल्कुल जन्म से ही आखा तिरछापन हो सकता है जैसे पहले एक साल की उम्र तक भी ऐसे वक्त में उसको ऑपरेशन या शास्त्र क्रिया करके ठीक करना ही जरूरी पड़ता है इस वक्त में उसका ऑपरेशन करना जरूरी पद सकता है आंखों की आगे की रोशनी अच्छी रहने के लिए इसलिए तुरंत आप नेत्र चिकित्सक को दिखाइए अगर कृष्णपान एक साल के बाद डिवेलप होने लगता है तो सबसे पहले हम आंखों का नंबर चेक करते हैं जी हां इतने छोटे बच्चों को भी आंखों का नंबर ए सकता है और वह चश्मा पहनने से भी ये तिरछापन ठीक हो सकता है उससे नहीं हुआ तो उसको ऑपरेशन की जरूरत पद सकती है जो तिरछापन का ऑपरेशन है उसमें ज्यादा रिस्क नहीं होते और वो आगे की अच्छी रोशनी के लिए बहुत ही जरूरी है
source