Nandadeep Netralay

Vision Therapy क्या है? | Benefits of Vision Therapy Explained!



Vision Therapy क्या है? | Benefits of Vision Therapy Explained!

#Vision #Therapy #कय #ह #Benefits #Vision #Therapy #Explained

इस जानकारीपूर्ण वीडियो में, नंदादीप आई हॉस्पिटल के सलाहकार ऑप्टोमेट्रिस्ट सायन मुखर्जी आपको विज़न थेरेपी के बारे में विस्तार से बताएंगे—यह एक विशेष उपचार है जो दृष्टि कौशल को सुधारने और आंख व मस्तिष्क के समन्वय को बेहतर बनाने में मदद करता है।

📌 इस वीडियो में क्या जानेंगे?
✔ विज़न थेरेपी क्या है?
✔ यह सामान्य आंखों की जांच से कैसे अलग है?
✔ किन लोगों को विज़न थेरेपी की जरूरत होती है?
✔ किन दृष्टि समस्याओं का इलाज किया जा सकता है?
✔ विशेष रूप से बच्चों के लिए विज़न थेरेपी के लाभ

👀 विज़न थेरेपी किन समस्याओं में मदद कर सकती है?
✅ लेज़ी आई (अंबलियोपिया)
✅ तिरछापन (स्ट्रैबिज़्मस)
✅ पढ़ने और सीखने में कठिनाई
✅ आंखों में तनाव और थकान
✅ फोकस और कॉर्डिनेशन की समस्या
✅ खेलों में हाथ और आंखों के तालमेल की कमी

🎯 बच्चों के लिए विज़न थेरेपी क्यों महत्वपूर्ण है?
कमजोर दृष्टि कौशल शैक्षणिक प्रदर्शन, पढ़ने की क्षमता और खेलों में आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकते हैं। विज़न थेरेपी इन कौशलों को मजबूत बनाती है, जिससे बेहतर फोकस, एकाग्रता और रोजमर्रा की गतिविधियों में सुधार होता है।

💡 यदि आप या आपके बच्चे को दृष्टि संबंधी कोई समस्या है, तो इसे नज़रअंदाज़ न करें! इस वीडियो को देखें और जानें कि नंदादीप आई हॉस्पिटल में विज़न थेरेपी कैसे आपकी मदद कर सकती है।

In this informative video, Consultant Optometrist Sayan Mukherjee from Nandadeep Eye Hospital explains everything you need to know about Vision Therapy—a specialized treatment designed to enhance visual skills and improve eye-brain coordination.

📌 Topics Covered:
✔ What is Vision Therapy?
✔ How is it different from a regular eye check-up?
✔ Who needs Vision Therapy?
✔ Common vision problems that can be treated
✔ Benefits of Vision Therapy, especially for children

👀 Vision Therapy Can Help With:
✅ Lazy eye (Amblyopia)
✅ Squint (Strabismus)
✅ Reading & learning difficulties
✅ Eye strain & fatigue
✅ Hand-eye coordination for sports

🎯 Why is Vision Therapy Important for Children?
Poor visual skills can affect academic performance, reading ability, and even confidence in sports. Vision therapy strengthens these skills, leading to better focus, concentration, and overall performance in daily activities.

#visiontherapy #eyecare #nandadeepeyehospital #squint #lazyeye #visioncare #eyetreatment #eyestrain #eyehealth #hindi

Timestamps:
00:00 – Introduction
00:53 – Difference between Vision Therapy & Regular Eye Check Up
01:58 – What is done in Vision Therapy?
02:48 – Who Needs Vision Therapy?
04:11 – Benefits of Vision Therapy for Kids
04:44 – Vision Therapy Example
05:01 – Check up for Vision Therapy
06:05 – What is done in Vision Therapy?

Nandadeep Eye Hospital (नंदादीप नेत्रालय) is a Group of super-specialty eye care hospitals founded in 1980 with centers in Sangli, Kolhapur, Ratanagiri, Belagavi, Pune, Mumbai (Mulund) and Ichalkaranji with all advanced ophthalmic specialties available under one roof.

✅CONTACT US:
phone: 92 2000 1000.

Email: nandadeepeyehospital@gmail.com
For appointment: https://wa.me/919028817100?text=Appointment
✅Website: https://www.nandadeepeyehospital.org
✅Facebook: https://www.facebook.com/nandadeepeyehospital
✅Instagram: https://www.instagram.com/nandadeep_eye_hospital/?hl=en

⚠️MEDICAL ADVICE DISCLAIMER:
The information on various eye problems and treatments available at this channel is intended for general guidance only, not advice or guarantee of outcome, and must never be considered a substitute for the advice provided by a doctor or other qualified healthcare professional upon your eye examination. Although Nandadeep Eye Hospital takes all reasonable care to ensure that the content shared here is accurate and up-to-date.
Nandadeep Eye Hospital may at any time replace the information available on this channel. We shall not be liable for any direct, indirect, incidental, consequential, or punitive damages arising out of access to or use of any content available on this channel, including viruses, regardless of the accuracy or completeness of any such content.
Nandadeep Eye Hospital disclaims any control over, relationship with, or endorsement of views expressed by other YouTube users.
Any links to other websites are provided only as convenience and Nandadeep Eye Hospital encourages you to read the privacy statements of any third-party websites.
All comments will be reviewed by Nandadeep Eye Hospital and may be deleted if deemed inappropriate. Comments which are off-topic, offensive, or promotional will not be posted. The comments/posts are from members of the public and do not necessarily reflect the views of Nandadeep Eye Hospital.

Transcript :-

हेलो फ्रेंड्स मैं सायन मुखर्जी कंसल्टेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट नंदा दि बाई हॉस्पिटल आज मैं एक इंटरेस्टिंग टॉपिक के ऊपर बताने वाला हूं जिसको विजन थेरेपी बोलते हैं विजन थेरेपी मतलब बहुत सारे आई एक्सरसाइजस जो मैनुअल भी होता है कंप्यूटर भी होता है इनको एक साथ मिलाकर विजन थ बोलते है यह आई एक्सरसाइजस हम लोगों को हम लोग जो देखते हैं उसका हमारा ब्रेन में प्रोसेसिंग करने के लिए हेल्प करते हैं आई हैंड नेशन करने के लिए हेल्प करते हैं और आंख को नजर को सुधारने के लिए हेल्प करते हैं और बहुत सारे हमारा मोटर स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए हेल्प करते हैं मोटर स्किल्स मतलब रीडिंग राइटिंग ड्राइंग कॉपिंग स्पोर्ट्स एक्टिविटीज यह सारे हमारा डेली लाइफ में मोटर स्किल्स में आते है विजन थेरेपी और रेगुलर एग्जामिनेशन में क्या फर्क है रेगुलर एग्जामिनेशन में हम लोग कोशिश करते रेगुलर जो प्रॉब्लम आखों का जैसे कि मोतिया बिंद कांच बिंदु जिसको ग्लो कोमा बोलते हैं रेटिना का प्रॉब्लम चश्मा के नंबर आंख लाल होना में इंफेक्शन होना आख में एलर्जी होना आंख में पानी आना यह सारे प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए कोई प्रॉब्लम सर्जरी से सॉल्व होता है कोई प्रॉब्लम चश्मा नंबर से सॉल्व होता है कोई प्रॉब्लम मेडिसिन सॉल्व होता है मर यह छोड़ के भी आख में कुछ प्रॉब्लम रह सकता 100% विजन है फिर भी आंख में थकावट महसूस हो सकता है विजन अच्छा है फिर भी फोकसिंग में प्रॉब्लम हो सकता है कोई भी वस्तु को ट्रैकिंग करने के लिए प्रॉब्लम हो सकता है थोड़ा देर पढ़ने के बाद कंसंट्रेशन लैप्स होता है थोड़ा देर नजदीक का काम करने के बाद हेडेक चालू हो जाता है यह सारे प्रॉब्लम विजन अच्छा होने के बावजूद भी हो सकता है जो हम लोग विजन थेरेपी से सॉल्व कर सकते हैं विजन थेरेपी में हम लोग डिफरेंट मैनुअल और कंप्यूटराइज एक्सरसाइजस सजेस्ट करते पेशेंट को ये एक्सरसाइजस हम लोग हॉस्पिटल में भी कराते हैं कुछ कुछ एक्सरसाइजस होम थेरेपी भी होता है इसका मेजर एडवांटेज यह है जो विजन थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि ये विदाउट मेडिकेशंस विदाउट सर्जरी हो सकता है जो आंखों का ये सारे प्रॉब्लम्स है ये छोड़कर और कुछ प्रॉब्लम्स के लिए भी विन थेरेपी एप्लीकेबल है जैसे कि लेजी आई मिस एलाइनमेंट ऑफ द आई स् या तिरपन जो है उसको ठीक करने के लिए भी विजन थेरेपी का मदद हम लोग लेते विजन थेरेपी जो है व बहुत सारे हमारा लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर्स को भी ठीक करने के लिए हेल्प करते है इसलिए इसको बिहेवियरल थेरेपी भी बोलते हैं विन थेरेपी किसको जरूरत है यह हम लोग इजली आइडेंटिफिकेशन उसमें भी हम लोग को आईडिया आ सकता है अगर किसी को कोई बाकी इशू नहीं है जैसे कि माइग्रेन साइनसाइटिस या बाकी कोई सिस्टमिक इलनेस जैसे ब्लड प्रेशर या डायबिटिक ऐसे डायबिटीज ऐसे कुछ नहीं है फिर भी उनको कांस्टेंट हेडेक होता है कुछ नजदीक का काम करने के बाद कुछ पढ़ाई लिखाई करने के बाद हेडेक चालू होता है कंप्यूटर में या मोबाइल में काम करने के बाद स्ट्रेन होता है आंख में आंख में टन पड़ता है आंख में पूरा दिन काम करने के बाद आंख में थकान महसूस होता है तो उसी टाइम प जरूर आपको एक बार विजन थेरेपी के लिए चेक अप कर लेना चाहिए एक बार रेगुलर एग्जामिनेशन करके अगर चश्मा नंबर नहीं रहा तो डेफिनेटली विजन थेरेपी से ये प्रॉब्लम सॉल्व हो सकता है बच्चों में आप आईडेंटिफाई कर सकते हो यह प्रॉब्लम जैसे कि उसको ड्राइंग में या रीडिंग राइटिंग में या कॉपी करने के लिए कोई दिक्कत हो रहा है हैंडराइटिंग अच्छा नहीं हो रहा है कोर स्कूल परफॉर्मेंस कोर स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस हो रहा है यह सारे इशू भी आपका विजन थेपी से सॉल्व हो सकते हैं बच्चों में अगर मोटर स्किल्स का डेवलप और अच्छा तरीके से करना है या बच्चों का जो परफॉर्मेंसेस है स्कूल परफॉर्मेंसेस हैंडराइटिंग रीडिंग राइटिंग कॉपी ड्राइंग विजुअल मेमोरी डेवलपमेंट एंड विजुअल डिस्क्रिमिनेशन विजुअल डिस्क्रिमिनेशन मतलब क्या होता है नंबर टर्स जो एक ही तरह दिखता है उसको अलग करने का क्षमता को विजुअल डिस्क्रिमिनेशन बोलते हैं तो ये सारे क्षमता में अगर कोई फॉल्ट आ रहा है तो डेफिनेटली विन थेरेपी के लिए एक बार स्क्रीनिंग कर लेना चाहिए हम लोग सब तारे जमीन पर मूवी देखे है उसमें हम लोग देखे थे डिस्लेक्सिया बोलके एक प्रॉब्लम था बच्चों का तो डिस्लेक्सिया प्रॉब्लम जो है लेटर्स को साइड्स को उल्टा देखना लेटर स्कप हो जाना ये सारे प्रॉब्लम भी वि थेरेपी से सॉल्व हो सकते है रूटीन एग्जामिनेशन में हम लोग आंखों का पर्दा चेक करते हैं आखों का दृष्टि चेक करते विजन एंड आंखों का नंबर चेक करते हैं और आंखों में कोई पैथोलॉजी या कोई डिजीज है कि नहीं चेक करते विजन थेरेपी स्क्रीनिंग में हम लोग यह टोटल आई एग्जामिनेशन से रहता ही है यह छोड़ के हमारा फोकसिंग एबिलिटी हम जब देखते हैं हमारा दोनों आंखों का मसल्स कैसे काम करते हैं वो चेक करते आपको रिलक्स करने का क्षमता को चेक करते फिर हम लोग को जो दूर देख का एबिलिटी है और ऑब्जेक्ट ट्रैक करने का जो एबिलिटी है वो भी चेक करते हैं इसको सारे चीजों को हम लोग मेडिकल लैंग्वेज में बोलते हैं अकोमोडेशन कन्वर्जेंस एंड डायवर्जेंस सकेस एंड पार सूट्स और यह भी चेक करते ज आंखों का कोई मिस एलाइनमेंट है कि नहीं तो यह सारे चेकिंग विजन थेरेपी स्क्रीनिंग में होता है विजन थेरेपी स्क्रीनिंग के लिए स्पेशलाइज जो फैसिलिटी रहना चाहिए और स्पेशलाइज फैसिलिटी में डिफर मैनुअल इंस्ट्रूमेंट एंड डिफरेंट कंप्यूटर इंस्ट्रूमेंट रहते है विजन थेरेपी सारे बच्चों के लिए या सारे प्रोफेशन के लिए सेम नहीं रहता है यह कस्टमाइज होता है हम लोग चेकिंग करने के बाद उसका पर्टिकुलर जो स्किल कम है उसके लिए हम लोग स्किल सेट तैयार करते और उसके लिए हम लोग कस्टमाइज करके उसका थेरेपी का प्लानिंग करते कुछ कुछ थेरेपी होम थेरेपी होता है कुछ कुछ थेरेपी क्लिनिक थेरेपी होता है प्रॉब्लम क्या है उसके ऊपर डिपेंड करता है जो थेरेपी कितने दिन होने वाला है यह सारे थेरेपी में पेशेंट को एक्टिव पार्टिसिपेशन करना और बच्चों को एक्टिव पार्टिसिपे करना बहुत जरूरी है अगर किसी को भी मैंने जो जो प्रॉब्लम शेयर किया इसमें से कोई भी प्रॉब्लम होता है या आपका बच्चों को भी कोई भी प्रॉब्लम होता है डेफिनेटली आप स्पेशलाइज विन थेरेपी के क्लिनिक विजिट कर सकते जो रेगुलर एग्जामिनेशन से अलग होता है विन थेपी बहुत टॉपिक है उम्मीद करता हूं इसका जानकारी में आप लोग का फायदा मिलेगा [संगीत]

source